UP में live suicide करने वाला था युवक, America से Facebook ने बचायी जान I Uttar Pradesh | Ghaziabad

2023-02-03 1

अभय शुक्ला नाम का युवक इंस्टाग्राम लाइव में सुसाइड करने की तैयारी कर रहा था. अमेरिका के कैलिफोर्निया में फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा हेडक्वार्टर में जैसे ही उसका वीडियो दिखाई दिया, टीम ने यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा. मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने युवक को बचा लिया. पूरे मामले में खास बात यह है कि अलर्ट भेजने से लेकर पुलिस के पहुंचने में महज 13 मिनट का समय लगा. करीब 6 घंटे तक युवक की काउंसिलिंग की गई और जब परिवार आ गया, युवक को उनके पास सुपुर्द किया गया.

#UttarPradesh #UPPolice #Live #UP #SuicideAwareness #SuicideSquad #America #Facebook #Ghaziabad #UttarPradeshPolice #Youth #Meta #Instagram #SocialMedia #HWNews